खबर उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर काशीपुर से है थाना काशीपुर को यातायात व्यवस्था, लूटपाट व चोरी की घटनाओं ओर अन्य अप्रिय जानकारी के लिये आज थाना काशीपुर मे सी सी केमरो के माध्यम से निगरानी रखने के लिए एल ई डी स्मार्ट टी वी सिस्टम को चालू किया गया है जिसमे शहर के मुख्य चोराहो ओर मोहल्लो मे घटनाओ को रोकने के लिए जगह जगह सीसी कैमरे लगाये गये हैं जिनका सीधा संचालन थाने मे मोजूद रहेगा इस व्यवस्था को लागू करने के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी मनोज रातूडी ने कहा है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजु नाथ टी सी द्वारा चलाए जा रहे अपराधो को रोकने के अभियान के दौरान जिले में हर थाना क्षेत्र मे सी सी कैमरो के माध्यम से घटनाओ को अंजाम देने वालो को पकड्ने मे वडी कामयावी मिलेगी,देखे काशीपुर से गुलफ्शा की यह खास रिपोर्ट 151170456
वाइट -मनोज रातूडी थाना प्रभारी काशीपुर उत्तराखंड
20230228095818805763566.mp4
20230228095826117340444.mp4
20230228095836945156611.mp4
