यूपी के सोनभद्र जनपद अन्तर्गत घोरावल तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है। आपको बता दें कि इस वर्ष वर्षा काफी कम होने से हैण्ड पम्पों का जलस्तर काफी निचे होने व नदी नाले ताल तलैया का पानी सुख जाने के कारण मनुष्यों के साथ साथ पशु पक्षियों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाक मुख्यालय खरुआंव ग्राम में पेयजल संकट के चलते ग्रामीण डेढ़ दो किलोमीटर दूर निजी बोर से पेयजल खरीद कर अपनी प्यास बुझाने में लगे हैं। घोरावल तहसील क्षेत्र में खरुआंव गांव के साथ ही खुटहा,खड़देउर,वीरखुर्द,खगिया,लिलवाही,डोमारी, कड़िया एवं परसौना आदि गांवों में अभी से ही पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है,इस समस्या की ओर न जाने क्यों शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन साधे पड़े हैं। पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में अब तक टैंकर न चलने से ग्रामीणों में शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। देखें घोरावल से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजेन्द्र मानव की रिपोर्ट
