बेनीगंज/हरदोई- बेनीगंज नगर के बाल शिक्षा निकेतन डे-बोर्डिंग स्कूल के अड़तालिसवे स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा मौजूद रहे । इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतति देकर कर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और अभिवावकों को भाव विभोर किया ।इससे पूर्व आयोजन की मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की । विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद त्रिवेदी ने अतिथियों को बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया ।इस मौके पर अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा सफलता प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत व अनुशासन बहुत जरूरी है ।ईमानदारी व निष्ठा से की जाने वाली मेहनत कभी बेकार नही जाती है । आज के समय मे शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है ।शिक्षा और विज्ञान के इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का कोई महत्व नही है ।शिक्षित होने से मनुष्य को सोचने और समझने की शक्ति प्राप्त होती है । वही कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पीके वर्मा ने कहा आज बालको के साथ साथ बालिकाओं को शिक्षित और स्वस्थ बनाने की जरूरत है । शिक्षित बालिकाएं देश के साथ साथ दो घरों का नाम रोशन करती है ।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन अभय त्रिवेदी ने किया । इस मौके पर मौजूद रहे दिनेश अग्निहोत्री,विवेक मिश्रा,उमा नाथ पाण्डेय, संतोष मिश्रा,रूपेश अंजना,गिरजेश तिवारी,पीयूष तिवारी,आलोक वैश्य, रफीक अहमद,आकाश मिश्रा ,विजय त्रिवेदी सहित शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रही।
पीयुष तिवारी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज बेनीगंज 151131881
