प्रयागराज के दक्षिणांचल क्षेत्र में प्रसिद्ध बाजार कोरांव स्थित है जिसका एक मुख्य चौराहा है मुख्य चौराहे से गुजरने वाली दो प्रमुख मुख्य मार्ग है एक प्रयागराज और ड्रमंडगंज रीवा तो दूसरा चाकघाट नारीबारी को जोड़ते हुए मांडा मिर्जापुर है यह दोनों प्रमुख सड़कें कोरांव बाजार से होकर गुजरती हैं। जिससे छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक का आवागमन होता है किंतु कोरांव क्षेत्र के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार मूकदर्शक बने हुए हैं कि बाजार के अगल-बगल अनियंत्रित वाहनों के खड़े होने से घंटो घंटो तक लंबी कतारों का जाम झेलने को मिलता है इस जाम में स्कूल के विद्यार्थी एवं इमरजेंसी मरीजों को झेलना पड़ता है किसी भी चौराहे या तिराहे पर जिम्मेदार व्यक्त की उपस्थिति देखने को नहीं मिलती इस समस्या का समाधान किस प्रकार से होना है इस पर उच्च स्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान क्षेत्र की जनता ने आकृष्ट किया। जिससे समस्या का समाधान हो सके। देखे प्रयागराज से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

20230223135419615206026.mp4