हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक शोधार्थी ने सौर उर्जा से संचालित एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जो एक साथ कई कार्य कर सकता है। यह उपकरण पानी गर्म करने, कमरे में गर्म हवा और बिजली पैदा कर सकता है। एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजोय देब के मार्गदर्शन में पीएचडी स्कॉलर सोहन शर्मा ने जो उपकरण तैयार किया है, उसे रिवर्स फ्लो सोलर एयर हिटर नाम दिया है। जो सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर एक साथ तीन उपकरण चला सकता है। इस रिवर्स फ्लो सोलर एयर हिटर से घर गर्म भी होगा और बाथरूम और किचन में गर्म पानी भी आएगा। गर्म हवा और गर्म पानी के साथ ही यह अत्याधुनिक उपकरण बिजली भी पैदा करेगा। इससे छोटे-बड़े बिजली के उपकरण सौर ऊर्जा से चलाए जा सकेंगे। इस उपकरण में सोलर एनर्जी से पैदा हुई ऊर्जा को बिजली में तबदील करने के लिए थर्मो इलेक्ट्रिक जेनरेटर का इस्तेमाल किया गया है। पीएचडी स्कॉलर सोहन शर्मा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का निवासी है। हिमालय क्षेत्रों में देश के बड़े शहरी क्षेत्रों की तरह प्रदूषण नहीं है। यहां सामान्य दिनों में अकसर दिनभर धूप रहती है। इसके चलते यह उपकरण बेहद कारगर साबित हो सकता है। वर्तमान में विश्व भर में एनर्जी को सेव करने के लिए कई तरह की मुहिम चलाई जा रही हैं और सोलर एनर्जी का भी व्यापक तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। अलग-अलग उपयोग के लिए अलग- अलग उपकरण का वर्तमान में इस्तेमाल सोलर एनर्जी के जरिए किया जा रहा है, लेकिन एक ही उपकरण से तीन फायदे देने वाला यह सोलर एनर्जी वाला उपकरण अपने आप में अनूठा है। ठंडे इलाकों में सौर ऊर्जा से यह उपकरण घर को सामान्य तापमान से 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करेगा। गरमाहट को नियंत्रित रखने के लिए हवा के गुजरने और उसे नियंत्रित करने के लिए भी टर्बुलेटर का इस्तेमाल किया गया है। पीएचडी स्कॉलर सोहन शर्मा ने कहा कि वर्तमान में यह उपकरण हवा व पानी को गर्म करने के लिए बनाया गया है। भविष्य में तकनीक का इस्तेमाल कर इससे बिजली भी तैयार की जा सकती है। उधर, एनआईटी के निदेशक प्रो एचएम सूर्यवंशी और कुलसचिव प्रो आरएस बांसटू ने शोथार्थी और उनके गाइड को इस अनूठे सोलर उपकरण के लिए बधाई दी है।
रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876
