बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 महाकुम्भ का भव्य आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया गया था जिसका समापन समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के मुख्य अतिथि एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जनपद बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चंद्रप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा की गरिमामय उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला उद्योग बंधु समिति की विशेष बैठक के दौरान किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी निवेशकों, वरिष्ठ उद्यमियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े इन्वेस्टर मीट सम्मिट में उम्मीद से कई गुना अधिक ओ एम यू साइन हुए हैं, जनपद बुलंदशहर भी इससे अछूता नहीं है, जिला प्रशासन पर उद्यमियों ने जो भरोसा जताया है, प्रशासन उस पर पूरी तरह खरा उतरेगा। अभी तक जनपद में 71786 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसके सापेक्ष 68449 करोड़ के एमओयू जनपद के निवेशकों द्वारा साइन किए गए हैं। निवेशकों की किसी भी समस्या को बिना किसी विघ्न बाधा के निस्तारित कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा सभी उद्यमियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए कार्यक्रम के दौरान जिला वन अधिकारी विनीता सिंह, सचिव बुलंदशहर विकास प्राधिकरण देवेंद्र पाल सिंह ,उपायुक्त उद्योग आशुतोष कुमार जिला अग्रणी प्रबंधक अभिषेक गुप्ता, ई डिस्टिक मैनेजर पीयूष चौधरी,वरिष्ठ उद्यमी एवं निवेशक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बुलन्दशहर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सुनील कुमार 151044750
