EPaper SignIn

पुवायां में 63 करोड़ लागत से स्थापित होगा, बायो फ्यूल, डीजल, सीएनजी प्लांट
  • 151044099 - VIKAS TIWARI 0



शाहजहांपुर। लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शाहजहांपुर से वैसे तो 13 निवेशकों ने करोड़ों रुपए का निवेश विभिन्न सेक्टरों में किया है, लेकिन उन सेक्टरों में सबसे महत्वपूर्ण निवेश प्रदीप गुप्ता सीए ने 63 करोड़ रुपए से बॉयो डीजल, बॉयो फ्यूल व बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने के लिए किया है। जिसके लिए उनका नेडा लखनऊ मुख्यालय से एमओयू पास कर दिया गया है। उक्त बॉयो प्लांट लगाने की तैयारी पुवायां तहसील में की जा रही है, जिसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है, जिसके लिए लगभग 30 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्लांट लगने से 50 से ज्यादा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे। इस क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशक प्रदीप गुप्ता सीए ने बताया कि बॉयो डीजल, बायो गैस व बॉयो सीएनजी प्लांट से रोजाना प्रतिदिन दस टन उत्पादन होगा, जिसके लिए प्लांट को रा मैटेरियल प्रतिदिन 400 टन की आवश्यकता होगी। रा-मैटेरियल में खेतों की पराली, नगर निकायों का कूड़ा, घरों का कूड़ा का उपयोग किया जाएगा। जिससे जहां किसानों, नागरिकों व नगर निकायों की समस्याए दूर होगी। वही तहसीलों का राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि उक्त बॉयो प्लांट प्रत्येक तहसील में भारत सरकार के सहयोग से स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही तहसील में जगह मिल जाएगी। प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 विकास तिवारी जिला प्रभारी शाहजहांपुर 151044099


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात