शाहजहांपुर। आम बजट में भले ही रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को मायूसी हाथ लगी है। नई ट्रेनें चलाने और लंबे समय से चल रहीं पांच ट्रेनों के ठहराव की मांग पर भी सुनवाई नहीं हुई है, लेकिन अमृत भारत योजना कई सौगात लेकर आई है। अमृत भारत योजना में मंडल के 15 स्टेशनों में शाहजहांपुर स्टेशन को भी यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए चुना गया है। स्टेशन की एनएसजी-3 की श्रेणी में तस्वीर बदली जाएगी। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर नए ओवरब्रिज और एस्केलेटर की सुविधा मिल सकती है।लखनऊ और बरेली के बीच स्थित शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को काफी अहम माना जाता है। हर महीने मोटा राजस्व देने वाले इस ए ग्रेड स्टेशन की हालत ठीक नहीं है। केंद्रीय मंत्री रहते कृष्णाराज ने एस्केलेटर और नए ओवरब्रिज को लेकर खाका तैयार कराया था। एस्केलेटर के लिए भूमि पूजन भी हो गया था, लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। रेलवे स्टेशन की दयनीय हालत को अब अमृत भारत योजना से बदलने की तैयारी है। एनएसजी-3 श्रेणी के तहत रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली जाएगी।रेलवे कर्मचारियों की मानें तो स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएंगी। ओवरब्रिज, एस्केलेटर, लाइटिंग, फाइबर और स्टील के फ्रेम आदि बनाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उम्मीद है कि रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री को शुरू किया जा सकता है, साथ ही मालगोदाम साइड पर एक नंबर प्लेटफार्म शुरू किया जा सकता है।24 घंटे में गुजरती हैं 67 जोड़ी सवारी गाड़ी रेलवे स्टेशन से रोजाना पांच हजार से अधिक यात्री ट्रेनों में सवार होते हैं। लगभग इतने ही उतरते हैं। रोजाना यहां से 67 जोड़ी सवारी गाड़ी और 50 मालगाड़ियां निकलती हैं। इतने यात्री होने के बाद भी सुविधाएं बेहतर नहीं है।रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और पुल का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। अमृत भारत योजना के तहत इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती हैं। हालांकि, अभी योजना को लेकर कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
विकास तिवारी जिला प्रभारी शाहजहांपुर 151044099
