अहिरोरी/हरदोई - जिले की विकास खंड अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में जिम्मेदारों ने प्रधानमंत्री आवास सूची में छेड़छाड़ कर मनमाने तरीके से पास हुए आवास, गरीब विकलांग पात्र लोगों के सूची से नाम हटाकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने अपात्रों को आवंटित किए आवास।बता दें कि विकास खंड अहिरोरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुर निवासी विपिन पुत्र छोटेलाल ने जिलाधिकारी को प्राथना पत्र देकर बताया कि वह विकलांग व गरीब पात्र व्यक्ति है। प्रधानमंत्री आवास सूची में पीड़ित का नाम भी शामिल हैं। ग्राम प्रधान राजनीति व चुनावी रंजिश के कारण पीड़ित का आवास सूची नाम कटवा कर उस जगह पर दूसरे व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिव सेक्रेटरी से आवास की बात हुई थी। सेक्रेटरी ने 10 हजार रुपए पहले मांगे पीड़ित गरीब बिकलांग व्यक्ति है,इसलिए पीड़ित के पास उतना पैसा नही जो सेक्रेटरी को दे सकें। पीड़ित ने डीएम को दिए प्राथना पत्र गांव में पात्र अपात्र की जांच कर आवास दिलाए जाने की मांग की है।
पीयूष तिवारी रिपोर्टिंग इंचार्ज बेनीगंज 151131881
