वाराणसी :- महमूरगंज क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर कॉलोनी में अपने आप में अनूठे लेडीज सैलून हर मजिस्टो स्टूडियो का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नीलू मिश्रा अंतरराष्ट्रीय एथलीट के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बी एन आई के एक्सक्लूसिव डायरेक्टर आयुष नर्सरिया भी मौजूद रहे । उद्घाटन के संदर्भ में बात करते हुए स्टूडियो की डायरेक्टर संजना त्रिपाठी ने बताया कि यह सैलून वाराणसी में अपने आप में अनूठा सैलून है जो सिर्फ महिलाओं के लिए है यहां पर हेयर स्टाइल, हेयर ट्रीटमेंट, बॉडी केयर, ब्राइडल मेकअप, एडवांस फेशियल विथ ट्रीटमेंट, हेयर स्पा, ऑयल मसाज जैसी सुविधाएं उपलब्ध है एवं उद्घाटन के अवसर पर सभी ग्राहकों को 30% तक की छूट दी जा रही है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष पाठक, श्वेतांग मिश्रा, अंकित तिवारी, आयशा सोनी, विधि खंडेलवाल, श्वेता श्रीवास्तव, शिवानी सिंह, सहित क्षेत्र के गणमान्य महिलाएं उपस्थित थी ।।
रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज वाराणसी 151009219
