गाजीपुर - जहां बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में बाहुबली और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए, लेकिन वादी मुकदमा और मुख्य चश्मदीद मुख्तार अंसारी पेश नहीं हो सके, मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गाजीपुर में पुलिस अभिरक्षा में लाकर पेश करना था लेकिन आज मुख्तार अंसारी खराब मौसम के चलते पेश नहीं हो सके, आपको बता दे कि 15 फरवरी जुलाई 2001 में मऊ सदस्य तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी अपने गृह आवाज मोहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे, तभी रास्ते में उतरी जो थाना मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत आता है, वहां पर उनके काफिले पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई, जिसमें उनके सरकारी गनर की मौके पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई थी जबकि 8 से 9 लोग घायल हो गए थे, देखें गाजीपुर से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सुजीत सिंह की रिपोर्ट
20230110223813023730026.mp4

20230110223853164814680.mp4
20230110223947081182883.mp4