कोलकाता रामनवमी हिंसा मामले में EC ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, सीएम ममता ने बताया पूर्व नियोजित घटना ऊना हिमाचल प्रदेश में बसपा किसे देगी टिकट, आज लोस और विस की टिकटों पर मंथन करेगी पार्टी भोपाल बालाघाट के अति नक्‍सल प्रभावित केंद्र पर 100 प्रत‍िशत मतदान, 6 सीटों पर वोटिंग जारी देहरादून सात फेरों के बाद निभाई लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंचे दूल्‍हा-दुल्‍हन हरियाणा पति नायब के गुरु के लिए वोट मांगेंगी सुमन सैनी, करनाल की चुनावी रैली में होंगी शामिल फतेहगढ़ चुनावी बिगुल फूंकने सरहिंद पहुंचेंगे सीएम भगवंत मान, रैली के बाद प्रचार के सरगर्म होने की उम्मीद पटना पटना के दो विधानसभा क्षेत्र के लोग मुंगेर में डालेंगे वोट, बाहुबली की पत्नी और ललन सिंह हैं मैदान में बिहार अवध एक्सप्रेस से बाहर भेजे जा रहे 58 बच्चे रेस्क्यू, गुजरात में सूरत के मदरसे से जुड़ा कनेक्शन
EPaper SignIn
कोलकाता - रामनवमी हिंसा मामले में EC ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, सीएम ममता ने बताया पूर्व नियोजित घटना     ऊना - हिमाचल प्रदेश में बसपा किसे देगी टिकट, आज लोस और विस की टिकटों पर मंथन करेगी पार्टी     भोपाल - बालाघाट के अति नक्‍सल प्रभावित केंद्र पर 100 प्रत‍िशत मतदान, 6 सीटों पर वोटिंग जारी     देहरादून - सात फेरों के बाद निभाई लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंचे दूल्‍हा-दुल्‍हन     हरियाणा - पति नायब के गुरु के लिए वोट मांगेंगी सुमन सैनी, करनाल की चुनावी रैली में होंगी शामिल     फतेहगढ़ - चुनावी बिगुल फूंकने सरहिंद पहुंचेंगे सीएम भगवंत मान, रैली के बाद प्रचार के सरगर्म होने की उम्मीद     पटना - पटना के दो विधानसभा क्षेत्र के लोग मुंगेर में डालेंगे वोट, बाहुबली की पत्नी और ललन सिंह हैं मैदान में     बिहार - अवध एक्सप्रेस से बाहर भेजे जा रहे 58 बच्चे रेस्क्यू, गुजरात में सूरत के मदरसे से जुड़ा कनेक्शन    

प्रो.राकेश कुमार यादव पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक कार्यकाल
  • 151106957 - RAKESH 0



यूपी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो.राकेश कुमार यादव 5 वर्ष 3 माह 17 दिन ( 25 अगस्त 2017 से 11 दिसंबर 2022 तक) सेवारत रहे। यदि हम पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेवाएं प्रदान करने वाले सभी कार्यक्रम समन्वयकों की बात करें तो यदि हम उनके कार्यकाल को विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण काल नहीं कह सकते तो ऐतिहासिक कार्यकाल जरूर कह सकते हैं।

इसमें कोई दो राय बात नहीं है क्योंकि उनके कार्यकाल की विशेष उपलब्धियों के विषय में यदि हम चर्चा करें तो नि:संदेह विश्वविद्यालय की कीर्तिमान को देश-विदेश में स्थापित करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका के पीछे प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रो.राकेश कुमार यादव का अहम योगदान रहा है।इस विशेष उपलब्धि में विश्वविद्यालय की वर्तमान कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य एवं पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम यादव के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व की अहम भूमिका रही है।विश्वविद्यालय के इतिहास में 5 वर्ष से अधिक समय तक कार्यक्रम समन्वयक के पद पर कार्य करने वाले इकलौते, ऐसे पूर्व कार्यक्रम समन्वयक हैं जिनका कार्यकाल विशेष उपलब्धियों से भरा हुआ साबित हुआ।

विश्वविद्यालय के कार्यों के प्रति इमानदारी पूर्वक निर्वहन, समर्पण ,स्वानुशासित जीवन आदि विशेषताओं ने उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने और ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने वाला व्यक्तित्व साबित कर ही दिया।12 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 60 हजार स्वयंसेवकों को संबोधित किया।पुनः 12 जनवरी 2019 को योग ऋषि स्वामी बाबा रामदेव ने 1 लाख 10 हजार स्वयंसेवकों को सामूहिक योग कराया जिसमें सामूहिक योग के 3 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने जो एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है।स्वामी रामदेव के हाथों से कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा 12 जनवरी 2019 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इनके ही कार्यकाल में 2 स्वयंसेवकों सत्यम सुंदरम मौर्य और शरीयत फातमा ने चीन एवं वियतनाम की यात्रा की। 8 स्वयंसेवकों ने गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूथ पार्लियामेंट 2019 के सफल आयोजन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।5 वर्षों में नेशनल इंटीग्रेशन कैंप,एडवेंचर कैंप,नेशनल यूथ फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के 60 से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय की स्वयंसेविका शरीयत फातमा ने संसद भवन में गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 को अभिभाषण प्रस्तुत किया । इस स्वयंसेविका ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व संसद भवन में किया जो एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण था।

पूरे विश्व के लिए भयावह कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में बड़ी-बड़ी विश्व की महाशक्तियां भी हताश हो चुकी थीं ,जिस समय सरकार के पास भी इलाज के लिए पुख्ता उपाय नहीं थे केवल बचाव ही सबसे बड़ा और अचूक इलाज था उसी समय में इनके ही कुशल निर्देशन में अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना करीब 100 गांवों में मास्क,साबुन ,सैनिटाइजर का वितरण कर रहे थे।इस प्राकृतिक आपदा के समय अत्यंत गरीबों,मोचियों, वंचितों, वनवासियों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।जिसके खर्च का वहन स्वयं,कार्यक्रम अधिकारियों तथा प्रबंधकों के सहयोग से किया।कोरोना काल में लगभग 80 हजार मास्क से विभिन्न गांवों को संतृप्त किया गया।300 कोविड मेडिकल किट फ्री में बांटी गई,ऑक्सिजन सिलेंडर,पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर,सेनिटाइजर,पीपीई किट,10 बेड की व्यवस्था इस केंद्र पर की गई।विभिन्न महाविद्यालयों में कोविड हेल्पडेस्क तथा मास्क बैंक की स्थापना की गई।कोविड-19 में लोगों की मेंटल काउंसलिंग हेतु यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश,शासन के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के तीन कार्यक्रम अधिकारी सर्वाधिक मेंटल काउंसलिंग करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किए। वर्ष 2018 में 250 कार्यक्रम अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ईटीआई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई जिसके माध्यम से 2 बैच में 75 कार्यक्रम अधिकारियों को कोविड के पहले 07 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया।3 वर्षों से लगातार दीक्षांत समारोह में जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सम्मानित करने हेतु बनने वाली कमेटी के संयोजक बने।नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत गठित विभिन्न प्रकोष्ठ में एक्टिविटी कमेटी के संयोजक बनाए गए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र गोद कार्यक्रम में आजमगढ़ जनपद के संयोजक की जिम्मेदारी इन्हें प्राप्त हुई जिसका इन्होंने बखूबी निर्वहन किया।30 से अधिक बापू बाजारों का आयोजन हुआ। केरल में आई बाढ़ की विभीषिका में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2 लाख 76 हजार की सहयोग राशि भेजी गई।

30 गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 50 गांव को गोद लेकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।विश्वविद्यालय के इतिहास में 2019 में पहली बार दिव्य- भव्य कुंभ में एनएसएस का कैंप लगाया गया।वृहद वृक्षारोपण अभियान के संयोजक के रूप में विगत 5 वर्षों में सभी जनपदों में एक छात्र एक पेड़ योजना के अंतर्गत 3 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण हुआ।विभिन्न कार्यक्रम अधिकारियों ने प्री-आरडी एवं रिपब्लिक -डे परेड,एडवेंचर कैंप, एनआईसी कैंप तथा यूथ पार्लियामेंट में टीम लीडर के रूप में प्रतिभाग किया। इनके अथक परिश्रम के योगदान से विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अद्भुत मिसाल कायम करते हुए अपना परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया। पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव का भी एनएसएस के प्रति विशेष लगाव था क्योंकि वह इससे पहले भी इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी के पद पर रह चुके थे।उन्होंने बड़े- बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कराया और विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाया।आजमगढ़ तथा जौनपुर के डीएम भी विशेष उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं। नवागत एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती का विषय है कि वह पूर्व कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कायम की गई मिसाल को बनाए रखते हैं, विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाई की बुलंदियों तक पहुंचाते हैं या उसी स्तर को बनाए रखते हैं अथवा अनुकरण करेंगे तो इसे उनकी ही नकल माना जा सकता है।

राकेश डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज जौनपुर 151106957

 


Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

कोलकाता - रामनवमी हिंसा मामले में EC ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, सीएम ममता ने बताया पूर्व नियोजित घटना     ऊना - हिमाचल प्रदेश में बसपा किसे देगी टिकट, आज लोस और विस की टिकटों पर मंथन करेगी पार्टी     भोपाल - बालाघाट के अति नक्‍सल प्रभावित केंद्र पर 100 प्रत‍िशत मतदान, 6 सीटों पर वोटिंग जारी     देहरादून - सात फेरों के बाद निभाई लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंचे दूल्‍हा-दुल्‍हन     हरियाणा - पति नायब के गुरु के लिए वोट मांगेंगी सुमन सैनी, करनाल की चुनावी रैली में होंगी शामिल     फतेहगढ़ - चुनावी बिगुल फूंकने सरहिंद पहुंचेंगे सीएम भगवंत मान, रैली के बाद प्रचार के सरगर्म होने की उम्मीद     पटना - पटना के दो विधानसभा क्षेत्र के लोग मुंगेर में डालेंगे वोट, बाहुबली की पत्नी और ललन सिंह हैं मैदान में     बिहार - अवध एक्सप्रेस से बाहर भेजे जा रहे 58 बच्चे रेस्क्यू, गुजरात में सूरत के मदरसे से जुड़ा कनेक्शन