यूपी बलिया- सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने पकड़ी थाने का वार्षिक स्थलीय निरीक्षण किया। जांच के दौरान उन्होंने तमाम अभिलेखों एवं रिकार्डो की जाँच पड़ताल के साथ साथ थाने मे व्यवस्था रखरखाव को भी देखा । वही थाने परिसर में पुलिसकर्मियों के बने आवासों एवं बैरकों तथा भोजनालय की साफ सफाई को भी बारीकी से देखा। बंदीगृह एवं मालखाने का भी जाँच पड़ताल की। थाने परिसर मे आवासों की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही पुलिसकर्मियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करते हुए डियूटी के प्रति एकदम सजग रहने की बात कही।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ,संजय यादव , रवि कुमार ,अश्वनी कुमार इत्यादि समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-अंगद कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज,बलिया

