शाहजहांपुर। चौक कोतवाली रोजा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला के युवक की बरात रविवार शाम को चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में आई थी। विवाह की रस्में चल रहीं थीं। तभी लखीमपुर के मैगलगंज की युवती ने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उसने दूल्हे पर प्रेम संबंध में धोखा देने का आरोप लगाया। उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया गया। इस बीच वह चौक कोतवाली में पहुंच गई उसने इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह से मुलाकात कर शादी को रुकवाने का अनुरोध किया। पुलिस के मुताबिक, युवती का कहना था कि युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था। लेकिन विवाह दूसरे से कर रहा है। युवती ने थाने पर जाकर पुलिस से शादी रुकवाने की गुजारिश की। पुलिस ने शादी रुकवाने से इन्कार कर दिया
