स्कूली छात्रो ने आयोजित की साइंस एक्टिविटी
पिनाहट पिनाहट कस्बा स्थित हजारी लाल पाराशर मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे छात्र छात्राओ द्वारा साइंस एक्टिविटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे छात्रो ने विभिन्न क्रिया कलापो के तहत मानव ह्रदय संरचना,सौरमण्डल, फैफडे,गैस परीक्षण समेत अन्य चित्रो को मनोभाव से तैयार कर परीक्षण किया।इस दौरान छात्रो को विज्ञान के बिषय पर शिक्षको द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी।इस दौरान प्रबंधक नवीन पाराशर, गौरव पाराशर,अनुज ,राहुल ,शिल्पा ,आदेश समेत शिक्षक मौजूद रहै।
