जिला हमीरपुर: जिले की डिडवीं टिक्कर पंचायत में मंगलवार रात 7:45 बजे साईं मार्केट डिडवीं में होशियार सिंह पुत्र सीताराम की कार स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग हमीरपुर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने रात 9:00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया । इस दुकान के साथ लगती हरदेव जसवाल की दो दुकानें हैं जिनमें दो गाड़ियां खड़ी थीं। गनीमत यह रही कि वहां कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आग से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें गाड़ियों के पंखे, रेडिएटर, कूलर, क्वाइल बगैरह रखे हुए थे, जो बुरी तरह जल गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। दुकानदार होशियार सिंह ने कहा कि 10 से 12 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत प्रधान कुलबीर सिंह और हल्का पटवारी डिडवीं विशाखा ने कहा कि बुधवार को मौका देखा गया तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और दुकान में पुरानी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स रखे थे, जो जल गए हैं। हल्का पटवारी ने कहा कि नुकसान का मूल्यांकन करने के बाद रिपोर्ट को आगे उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।
रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876
