अलग-अलग क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बिचौलियों के साथ सांठ-गांठ की पुष्टि हुई। कमिश्नर के निर्देश पर एक केंद्र प्रभारी पर एफआईआर, एक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी हुई है। एक ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दो सेंटर बंद करा दिए हैं।
बरेली में धान क्रय केंद्रों पर मुस्तैद व्यवस्था, पारदर्शिता और बिचौलियों पर अंकुश लगाने के दावों की पोल बुधवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के निरीक्षण में खुली। अलग-अलग क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बिचौलियों के साथ सांठ-गांठ की पुष्टि हुई। कमिश्नर के निर्देश पर एक केंद्र प्रभारी पर एफआईआर, एक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी हुई है। एक ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दो सेंटर बंद करा दिए हैं।
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मंगलवार को नरियावल मंडी क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यूपीएसएस (क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति) केंद्र प्रभारी द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर भरकर नौ किसानों से 560 क्विंटल धान खरीदा गया था। इसकी पुष्टि कमिश्नर ने सभी दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल कर की। पता चला कि नंबर फर्जी तरीके से भरकर खरीद हुई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश पर यूपीएसएस के क्षेत्रीय प्रबंधक ओमेंद्र कुमार ने इस्माइलपुर नरियावल मंडी के केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी किसानों के दस्तावेज तैयार कर उनके नाम पर गबन की रिपोर्ट थाना बिथरी में दर्ज कराई। क्षेत्रीय प्रबंधक ने संकल्प कटियार से फर्जी खरीद के मामले में पूछताछ की तो वे जवाब नहीं दे सके। लिहाजा, विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने मंडल भर में धान खरीद रही एजेंसी यूपीएसएस, पीसीयू, पीसीएफ के क्रय केंद्र की 21 और 22 नवंबर को किसानों से धान क्रय को मोबाइल नंबर के साथ सत्यापन के निर्देश बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत जिला खरीद अधिकारी को दिए हैं।
ठेका निरस्त, फर्म ब्लैक लिस्ट, प्रभारी पर कार्रवाई
