EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विद्यालय के साइकिल स्टेंड से साइकिल चोरी कर घटना को दिया अंजाम
Link
  • 151043902 - ABHISHEK MISHRA 0 0
    24 Nov 2022 16:00 PM



यूपी के ओरिया से कस्बे के श्री राधा कृष्ण इंटर कालेज कटरा मनेपुर से विद्यालय की प्रार्थना के दौरान 9:53 पर एक साईकिल चोर विद्यालय के साइकिल स्टैंड से एक छात्र की साइकिल चोरी कर ले गया, लेकिन विद्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से नहीं बच सका बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीसीटीवी की फुटेज ग्रुप में डाल दिए जिसके आधार पर शाम लगभग 2:30 बजे नगर के नुमाइश मैदान में चोरी के फिराक में खड़े एक व्यक्ति को लोगों ने पहचान लिया और उसे पकड़ लिया और विद्यालय के प्रधानाचार्य को फोन से सूचना दी मौके पर पहुंचे, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने युवक से साइकिल चोरी करने के बारे में पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम आदित्य पुत्र मातादीन निवासी ग्राम हालेपुर थाना अजीतमल बताया और चोरी करने का जुर्म कबूल किया जिस पर उसने बताया कि मैने पाता रोड पर सम्मा पुत्र स्वर्गीय मुनमुन निवासी मुहल्ला जुबैरी फफूंद को पाँच सौ रुपये में बेच दी जो कि पाता रोड पर साईकिल की दुकान भी चलाता है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने साईकिल चोर व खरीदने बाले दुकानदार को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई, प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि पहले भी विद्यालय से नौ साईकिल चोरी हो चुकी है। देखे ओरिया से वीकली कंट्री इंचार्ज अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट 

 

20221124155846905267766.mp4



Subscriber

188069

No. of Visitors

FastMail