हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर। जहाँ उपमंडल भोरंज के तहत गोदड़िया सिद्ध मन्दिर भ्याड़ में चल रही, भागवत कथा का समापन हो गया। हर साल की तरह बाबा रामदास की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर भागवत कथा वाचक पंडित मुकेश शर्मा सौटा वाले के द्वारा किया गया। इस कथा में पंडित जी ने वहीं वाचक ने रामेश्वर धाम के बारे मे भी वर्णन किया, उन्होंने बताया कि जो पुण्य आपको रामेश्वर धाम में मिलेगा, वो आप यहाँ गोदड़िया सिद्ध मन्दिर भ्याड़ में भी पा सकते हैं, यहाँ पर पिछले वर्ष ही रामेश्वर मंदिर का निर्माण किया गया है। वहीं बाबा सरताज गिरी जी महाराज ने बताया कि बाबा रामदास जी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर हर वर्ष कथा का आयोजन इलाका वासियों के सहयोग से किया जाता है। वहीं कथा के अंतिम दिन पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कथा के अंतिम दिन कथा वाचक पंडित मुकेश शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं की महिमा एवं उनका सार बताते हुए कहा कि प्रभु अपनी टोली के साथ मिलकर गोपियों के घरों से माखन चुराया करते थे। यदि प्रभु माखन चुराने की लीला करते थे, भगवान श्री कृष्ण हमारी मैं को खत्म कर हमें प्रेम भाव से भरना चाहते थे तभी वह ऐसी लीलाएं करते थे। इसीलिए हम प्रभु की बराबरी कभी नहीं कर सकते। हम उन्हें केवल ब्रह्म ज्ञान के द्वारा ही समझ सकते हैं। सभी क्षेत्र वासियों ने पंडित मुकेश शर्मा द्वारा की गई भागवत कथा को मंत्रमुग्ध होकर सुना। पंडित मुकेश शर्मा जी ने भागवत कथा का महत्व लोगों को बताते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों को भी भागवत कथा सुनने के लिए अपने साथ लाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी अपनी सनातन संस्कृति के बारे में पता चले। देखें हिमाचल प्रदेश से स्टेट इंचार्ज रतन चंद की रिपोर्ट
20221123083549727204884.mp4
