खबर है झारखंड के धनबाद जिले से जहां राजस्थान स्थित खाटू धाम से बाबा श्याम जी का अखण्ड ज्योत झरिया धाम श्री श्याम मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया।आज सुबह गोविंदपुर से श्याम भक्तों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो धनबाद होते हुए झरिया का नगर भर्मण करते हुए झरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में पहुँची। इस मौके पर श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर कमेटी द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया। वही शाम को भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमे कोलकाता से आए संजू शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। देखें झारखंड से सिंधु कुमार की रिपोर्ट।

20221120153607495420252.mp4
20221120153619120627502.mp4