EPaper SignIn

कल नाराहट आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
  • 151164282 - NAVAL 0



बुंदेलखंड युपी ललितपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को नाराहट क्षेत्र के ग्राम बरगौरा में स्थित भगवान शिव के मंदिर पर मनाए जा रहे लवकुश के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह अमझरा घाटी स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे और ललितपुर में भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और सुरक्षा तैयारियों में जुट गया है।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 29 सितंबर को ललितपुर आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। जिसके तहत 29 सितंबर को सुबह 11:05 बजे ललितपुर के नाराहट क्षेत्र के बरगौरा स्थित शंकरजी के मंदिर के पास हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वह 11:10 बजे प्रस्थान कर बरगौरा के शिव मंदिर पहुंचेंगे और भगवान लवकुश के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां वह आधा घंटा ठहरने के बाद 11:45 बजे प्रस्थान कर 11:55 बजे गोवंश आश्रय स्थल अमझरा पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:25 बजे अमझरा स्थित हनुमान मंदिर पहुुंचकर दर्शन करेंगे। यहां से चलकर 12:35 बजे हेलीपैड पर पहुंचकर ललितपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:55 बजे जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, दोपहर 1:05 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बैठक व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। यहां वह चालीस मिनट रुकने के बाद दोपहर 1:55 बजे कलक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह यहां प्रेस वार्ता भी करेंगे। दोपहर 2:55 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचकर 3:10 बजे दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। रिपोर्ट नवल कुशवाहा मड़ावरा।


Subscriber

173749

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात