जनपद संत कबीर नगर थाना धनघटा क्षेत्र के एलआईसी सेटेलाइट ब्रांच धनघटा के गेट पर अभिकर्ताओ द्वारा विश्राम दिवस मनाया गया जो 11-10 -2022 से 14-10-2022 तक चलेगा जिसमें अभिकर्ताओं का मांग है कि प्रीमियम पर जीएसटी हटाने पॉलिसी पर बोनस बढ़ाने आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष निसार अहमद मंत्री रमेश तिवारी धर्मेंद्र मिश्रा अरुणेश द्विवेदी दूधनाथ यादव राम भजन सिंह आशा देवी दिवाकर सिंह राठौर विजय बहादुर विनीत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे| देखे धनघटा से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट 15 1166 289
