EPaper SignIn

बारिश से लबालब पानी से भरी सड़कों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में जुटे रहे पुलिस के जवान
  • 151169473 - VIKAS SHARMA 0



व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए डीएसपी राहुल देव ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को दी शाबाशी

झज्जर

बीते तीन दिनों से हो रही झज्जर शहर में भारी बारिश के बीच लबालब पानी से भरी सड़कों पर भी झज्जर पुलिस के जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं। कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो जिसे देखकर आप अपने शहर की पुलिस पर गर्व महसूस करेंगे। इतनी भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में भी झज्जर पुलिस विभाग इतनी शिद्दत से कार्य कर रहा है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। बरसात के दौरान शनिवार को एसपी श्री वसीम अकरम ने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी जी जान लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। डीएसपी राहुल देव के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस अपने कर्तव्यों से कहीं आगे बढ़कर शहरवासियों की सुरक्षा के लिए जी जान से मेहनत कर रही है। यातायात पुलिसकर्मी इतनी भारी बरसात के बावजूद अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से सजग हैं। बारिश बरसात के कारण उत्पन्न हुई ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटना तो है ही साथ ही किसी आमजन को इस बारिश के कारण किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए अपने आसपास के एरिया में बारिश के बीच फंसे व्यक्ति की मदद करके उसको अपनी मंजिल तक पहुंचाना भी ट्रैफिक पुलिस का लक्ष्य है। पिछले 03 दिनों से लगातार हो रही बारिश में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार डटे हुए हैं। भारी बारिश के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने में झज्जर पुलिस ने वाकई काबिले तारीफ काम किया है। शनिवार को झज्जर के डीएसपी राहुल देव बरसात में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने तथा बरसात के दौरान भी अपनी ड्यूटी पर डटे जवानों का मनोबल बढ़ाने झज्जर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंचे।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि झज्जर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने वाटर लॉगिंग की समस्याएं बनी हुई है। जिस वजह से ट्रैफिक व्यवस्थाओं को बनाए रखने में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई थी। लेकिन भारी बारिश में भी ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी पॉइंट पर डटे रहे। झज्जर यातायात के पुलिस के जवान बरसाती (ड्रेनकोट) व बूट पहन कर ट्रैफिक ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त तथा नियमों का पालन करा रहे हैं। साथ ही शहर के दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि जो अतिक्रमण है उसे हटाकर रास्ते को दुरुस्त करें ताकि सड़क पर आवागमन को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि जो नालों पर अतिक्रमण कर रखा है उसे हटाया जाए ताकि भरे हुए नालों की सफाई हो सके।
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि उन्होंने एसडीएम व झज्जर नगर परिषद के अधिकारियों से बात की है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ ही पानी की जल्द निकासी के लिए 04 बूस्टिंग पंप का इंतजाम भी कर दिया गया है। ताकि जल्द से जल्द पानी सड़कों से हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक के साथ-साथ शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी दी और इसी प्रकार सेवाभाव से अपना फर्ज निभाने व नागरिकों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ब्यूरो चीफ ज़िला झज्जर विकास शर्मा कि रिपोर्ट : 151169473


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात