डांडिया नित्य कर राम बारात की बढ़ाएंगी शोभा
प्रतापगढ़।श्री राम लीला समिति प्रतापगढ़ की एक बैठक महिला भक्तों की अध्यक्ष जी के कार्यालय पर श्रीराम चौराहा पर हुई।रामलीला समिति में अबकी बार लीलाओं को और भव्य बनाने के लिए महिला मंडल का भी गठन किया गया। महिलाओं को बड़े आयोजन में पात्रों को सजाने व इस बार और भब्य कार्यक्रम हो इसके लिए शिव बारात के स्वागत, आरती करेगी तथा राम बारात में महिलाएं गोपाल मंदिर से शोभायात्रा के साथ डांडिया नृत्य करते हुए भगवान राम जी की बारात में आगे आगे सहभागिता करेंगी।बारात भ्रमण कर वापस आने पर सभी महिला टीम जनकपुर की तरफ से मां सीता के साथ मंगल गीत गाते हुए जयमाल स्टेज पर चौक घंटाघर राम- सीता का विवाह संपन्न कराने में अपना योगदान देंगी।समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य,श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को भव्य बनाने के लिए महिला टीम का गठन किया गया है। सभी महिला भक्त एक ही ड्रेस कोड में रहेंगी और राम बारात में डांडिया नित्य करते हुए भगवान श्रीराम की बारात की शोभा बढ़ाएंगी।इस अवसर पर संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू' ने सभी मातृ शक्तियों को कार्यक्रम में भव्यता लाने के लिए और भी प्रयत्न करने की अपील की। इस अवसर पर अर्चना खंडेलवाल, वीना केसरवानी, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, सुमन केसरवानी, विनीता केसरवानी, मेघा खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, रोशनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, स्मिता खंडेलवाल, शकुंतला खंडेलवाल, प्रीति केसरवानी, मंत्री विपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, शिवम, श्याम शंकर सिंह, बंटी नेता, धर्मेंद्र चौरसिया, विवेक कुमार, रोहित, राज, नीरज आदि बैठक में शामिल रहे। फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049
