झज्जर
गांव याकूबपुर में स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम से मोबाइल फोन चोरी की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा द्वारा दो आरोपियों को चोरीशुदा मोबाइल फोन के साथ काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी याकूबपुर से मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि विनय निवासी सिवाना जिला झज्जर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी के संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मौका पर चोरीशुदा दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान विपिन निवासी खातीवास जिला झज्जर व अनिल निवासी गांव नवादा जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ब्यूरो चीफ ज़िला झज्जर विकास शर्मा कि रिपोर्ट : 151169473
