हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: सुजानपुर की पुंग खड में समाए युवक का शव बरामद हो गया है। घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर यह शव पताजी पतन आईपीएच की स्कीम चमराल बड़ा के किनारे पानी में तैरता हुआ पाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव पानी में तैर रहा है जिसकी सूचना थाना सुजानपुर को दी है। सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों के साथ शव की शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी देते हुए थाना सुजानपुर में कार्यरत एएसआई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया विनय कुमार पुत्र प्रताप चंद निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा का रहने वाला था। 18 सितंबर रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक संकट मोचन हनुमान मंदिर के साथ बहती पुंग खड्ड में नहाने के लिए उतर गया और देखते ही देखते पानी के आगोश में समा गया। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक के पानी में डूब गया है इसकी सूचना थाना सुजानपुर में दी थी जिसके बाद पुलिस लगातार डूबे हुए युवक की तलाश कर रही थी। सुजानपुर प्रशासन पुलिस एवं अन्य बचाव दल डूबे युवक की तलाश को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाए हुए थे।

प्रशासन में स्थानीय गोताखोर दूसरे ही देना सर्च अभियान में लगाए थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वहीं अब प्रशासन ने विशेष गोताखोर टीम भाखड़ा ब्यास से मंगवाई थी जो बुधवार को सर्च अभियान में लगी हुई थी। लेकिन शव घटनास्थल से बहता हुआ करीब 10 किलोमीटर आगे निकल गया था, जिसके चलते गोताखोर शव को ढूंढने में नाकाम रहे हैं। उधर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया परिजनों को शक के आधार पर पहले ही दिन सूचित कर दिया था। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
20220922100105399828043.mp4
फ़ास्ट न्यूज इंडिया स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) रत्न चन्द की रिपोर्ट 151049876
