महिदपुर में लगातार बारिश के बाद तीन दिनों से मौसम खुला है। मौसम साफ होने से बाजार में चहल-पहल दिखाई दे रही है। वहीं प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़े नजर आ रही है। इधर, महिदपुर से केवल 2 किमी दूर स्थित काजीखेड़ी जलाशय के लबालब होने से वेस्ट वेयर से बना झरना अभी भी चल रहा है। पानी के प्रवाह में कमी होने से लोग परिवार सहित इसे देखने के लिए पहुंच रहे है।यहां हरियाली के साथ झरने के सुंदर दृश्य को निहारने के साथ लोग मोबाइल में कैद कर रहे है। वहीं बच्चे-बड़े पानी में अटखेलियां करते नजर आ रहे है। इधर, बारिश थमने के बाद गर्मी, उमस भी बढ़ गई है। लोग घरों में कूलर और पंखों का सहारा ले रहे है।
