EPaper SignIn

शहर के स्टेशन रोड स्थित भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज कि प्रेरणा
  • 151160852 - PRADUM DUBEY 0



*

बुंदेलखंड यूपी ललितपुर मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज कि प्रेरणा आशीर्वाद से चल रहे भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय मैं अब नेत्र के अलावा अन्य कई रोगों का इलाज संभव होगा। 108 श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से नेत्र चिकित्सालय मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित होगा तथा इसमें 5 मंजिली इमारत बनेगी विगत दिवस मुनि श्री के समक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कुंदन लाल सर्राफ जी के पुत्र श्री अरविंद सराफ व पौञ अंकित सराफ अर्पित सराफ परिवार ने बहुउद्देशीय बहु मंजिली हॉस्पिटल बनाने का संकल्प लिया था जिसका  रोड पर भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में 108 श्री सुधासागर जी महाराज मुनि श्री 108 पूज्य सागर जी महाराज एलक श्री 105 श्री धैर्य सागर जी महाराज एवं 105 श्री गंभीर सागर जी महाराज के सानिध्य में शिलान्यास किया जाएगा। ललितपुर में हृदय रोग के चलते अकस्मात अटैक आने पर युवाओं की मृत्यु इलाज ना मिलने पर हो जाती है जिस को दूर करने के लिए कार्डियक हॉस्पिटल की व किडनी की खराबी के चलते लोगों को डायलिसिस की आवश्यकता होती है सीटी स्कैन मशीन होने से लोगों को बहुत राहत मिली है साथ में डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें भी लगनी चाहिए जिस पर 108 सुधासागर जी महाराज ने जनहित में इन सभी चीजों को हॉस्पिटल बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया  शिलान्यास के शुभ अवसर पर सभी लोगों से श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के अंतर्गत चल रहे श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय कमेटी द्वारा अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित होने का आह्वान किया गया। प्रदुम दुबे की रिपोर्ट


Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात