आशीर्वाद पत्र पाकर परिजनों में खुशी का माहौल
खेतासराय(जौनपुर)
क्षेत्र के जमदहा गांव निवासी एक सपा कार्यकर्ता की बहन के मांगलिक कार्यक्रम में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बधाई संदेश भेजा है। स्वजनों ने उन्हें शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था।
उक्त गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव की बेटी शादी दो सप्ताह पूर्व निर्धारित थी, उनके बेटे आलोक यादव वर्तमान में समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव पद पर है। उन्होंने पार्टी के विधायक, पदाधिकारियो समेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया था। गत दिन पूर्व सीएम का बधाई संदेश मिला तो स्वजनों को खुशी का ठिकाना नही रहा।
आलोक ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बहन की मांगलिक कार्यकम 7 जून को प्रस्तावित थी,जिसमें आजमगढ़ और जौनपुर के दिग्गज हस्तियों समेत पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हुए। पार्टी के मुखिया का बधाई संदेश से पूरा परिवार गौरवानित महसूस कर रहा है।
