जहांगीराबाद। सपा जिला प्रवक्ता सुल्तान अंसारी के पिता पूर्व सभासद बुन्दू चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके अंसारी रोड स्थित आवास पहंचे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी उधमी सोनू पाठक ने पूर्व सभासद बुन्दू चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुये कहा दुख कि वह बहुत ही नेक दिल व साफ दिल के इंसान थे उनका सामाजिक से जाना एक बडी क्षति है जो कभी पूरी नहीं की जा सकती क्योंकि बुंदू चौधरी ने हमेशा हक का साथ दिया हक के साथ खड़े रहे हैं गरीब मजदूर के हर दुख दर्द में साथ रहे हैं वह बहुत ही निडर व ईमानदार व्यक्तियों में शुमार थे उनके निधन से जहां नगर वासियों में दुख की लहर है वही सामाजिक व राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है। इनके अलावा कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, सभासद नवीन बंसल,जितेंद्र शर्मा, याकूब मलिक,हाजी मुस्ताक अंसारी, पत्रकार हेमंत कौशिक, अजय कौशिक, गौरव शर्मा, नितिन कौशिक, प्रदुमन कौशिक, गौरव कुमार, गौरब बंसल,नरेंद्र शर्मा,गिरीश गर्ग, नगरपालिका चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर, जेई कुलदीप तोमर,कांग्रेस नेता अलीम अंसारी समेत आदि ने पहुंच कर दुख जताया।
