फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया......
कासगंज जनपद में क़स्बा अमांपुर क्षेत्र के टोडरपुर में सड़क किनारे बनाए जा रहे सी सी नाला निर्माण कार्य का भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा जिलाध्यक्ष डाॅ विक्रम राजपूत ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी और ठेकेदार को मानक के अनुसार निर्माण करने के निर्देश दिए। वही लोगों से गांव में साफ-सफाई की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भावना राजपूत, प्रधान बदरुल हसन, डाॅ जगदीश वर्मा, इदुल हसन, कालीचरन, चरन सिंह, अतर सिंह आदि मौजूद रहे। कासगंज संवाददाता संजय सिंह १५१११००६९,
