EPaper SignIn

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • 151044060 - RAVI PRAKASH 0



*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में गठित 24 एन्टी रोमियो टीमों द्वारा स्कूलों / कॉलेजों / कोचिंग सेन्टरों / बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं / महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखी जा रही है सतत निगरानी ।*

◼️ *24 एन्टी रोमियों टीम की महिला उ0नि0 / महिला आरक्षी द्वारा बालिकाओं / महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी दी जा रही विशेष जानकारी ।*

◼️ *स्कूल / कॉलेजों / कोचिंग सेन्टरों के आसपास बेवजह घूमने वाले मनचलों/ शौहदों को चिह्नित कर दी जा रही कड़ी चेतावनी ।*

◼️ *जनपद पुलिस बालिकाओं / महिलाओं की सुरक्षा के लिए है कटिबद्ध ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में महिलाओं / बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं महिलाओं / बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के उद्देश्य से थाना स्तर पर गठित 24 एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले स्कूलों, कोचिंग सेन्टरों, कॉलेजों, बाजारों, शॉपिंग मॉल व भीड भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों / शौहदों द्वारा छेडछाड व महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही महिला अपराधों एवं एंटीरोमियो के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए महिला हैल्पलाइन-1090, यूपी-112, महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) का सम्भल कर उपयोग करने सम्बन्धी जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है । महिला उ0नि0 / महिला आरक्षियों द्वारा छात्राओं / बच्चियों / महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की जा रही है एवं समस्त थानों पर गठित एन्टी रोमियो टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग कर शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिह्नित कर चेतावनी दी जा रही है ।*


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात