EPaper SignIn

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया तथा जिला चिकित्सालय देवरिया के संयुक्त प्रयास से फाइलेरिया से बचाव हेतु किया गया आमजनमानस को जागरूक
  • 151042177 - CHANDRABHUSHAN PANDEY 0



देवरिया से जिला संवाददाता चंद्रभूषण पाण्डेय की खास रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया तथा जिला चिकित्सालय देवरिया के संयुक्त प्रयास से फाइलेरिया से बचाव हेतु किया गया आमजनमानस को जागरूक

देवरिया   आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया तथा जिला चिकित्सालय देवरिया के संयुक्त प्रयास से जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में फाइलेरिया से बचाव हेतु आमजनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव आरिफ निसामुद्दीन खान ने वहॉ उपस्थित व्यक्तियों को फाइलेरिया के लक्षण तथा उसके रोकथाम के उपाय के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारियॉ दी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव हेतु निरंतर सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें, अपने आस-पास गंदा पानी ना इकट्ठा होने दें। फाइलेरिया किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में संक्रमित कर सकता हैं। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवाएॅ दी गयी तथा उनके बीच दवाओं का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिविल जज (सी0डी0) न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय, अधिवक्ता अशोक कुमार दीक्षित, डॉ0 विपिन रंजन व न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहें।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात