आप घर के बाहर सड़क पर कार या अन्य वाहन खड़ा करते हैं तो बेहद सतर्क हो जाइये क्योंकि प्रशासन ने अब प्रवर्तन की कार्रवाई का मन बना लिया है। तीन दिन पहले नगर पालिका में हुई बैठक में एसडीएम द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद अब जल्द ही कार्रवाई की तैयारी है। यातायात पुलिस और नगर पालिका की ओर से घर के बाहर खड़े वाहनों के न सिर्फ चालान काटे जाएंगे बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा।
गली मुहल्लों में घरों के बाहर कार या अन्य किसी वाहन को पार्क कर देना लोगों की आदत में शुमार है। वाहन के सड़क पर खड़े होने से न सिर्फ अतिक्रमण का माहौल बनता है बल्कि आवागमन में भी समस्या होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और नगर पालिका परिषद विभिन्न गतिविधियों में कार्रवाई के साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। अब ऐसे वाहनों पर भी प्रशासन की नजर है जो कि गली मुहल्लों में घरों के बाहर खड़े कर दिए जाते हैं। तीन दिन पहले नगर पालिका में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने साफ कहा था कि घरों के बाहर सड़क पर वाहन को किसी भी हाल में खड़ा न किया जाए। बल्कि लोग अपने भवन या भूमि में ही वाहन को पार्क करेंगे। एसडीएम ने अधिकारियों को ऐसे वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई के तहत चालान और जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया जो भी घरों के बाहर सड़क पर खड़े रहते हैं। अब अधिकारी सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बताया कि बैठक में एसडीएम ने यातायात पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों को सड़क पर खड़े वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसमें संबंधित वाहन का चालान करते हुए जुर्माना वसूला जाना है। वाहनों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जानी है। इसीलिए लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़े करके अतिक्रमण न करें।
रजपुरा से संवाददाता विक्की151044201
