ललितपुर, मड़ावरा- थाना गिरार अंतर्गत ग्राम भीकमपुर निवासी दो सगे भाई रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। दोनों भाई बीती 7 मई को मड़ावरा के बाजार में खरीदारी करने के लिए आए थे। पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर बच्चों को खोजे जाने की गुहार लगाई है। 7 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों भाइयों का अभितक पता नहीं लग सका हैं।
भीकमपुर निवासी अकबर खां पुत्र हम्मीर खां ने पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र मैं बताया कि बीते 7 मई को उसका बड़ा बेटा मुबारक खान व छोटा बेटा भूरे खान टैक्सी से मडावरा के बाजार में खरीदारी की बात कहकर निकले थे। जब शाम तक वापस नहीं लौटे तो उसने आस पास के गांव में रिश्तेदारों से जानकारी की लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। उसके बाद उसने विरार पुलिस वाला पुलिस को सूचना दी लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसके बेटों का कोई सुराग नहीं लग सका अकबर खान ने बताया कि वह मूल निवासी ग्राम नौराज जिला सागर मध्यप्रदेश के है, जो पिछले 6 साल से वर्तमान में भीकमपुर में रह कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उन्होंने ललितपुर पुलिस अधीक्षक से अपने बेटों को जल्द से जल्द खोजे जाने की गुहार लगाई है।
