EPaper SignIn

परिस्थितियों को समझने में पूरी तरह विफल रही सरकार - प्रेम कौशल
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में  कृषि एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिए गए आतंकबाद पर राजनीति करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि मंत्री और सरकार में बैठे लोग परिस्थितियों को समझने में पूरी तरह विफल रहे हैं और उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश का शांतिपूर्ण महौल खराब करने के प्रयास हो रहे हैं। सरकार का ख़ुफ़िया तन्त्र विपक्षी नेताओं की जानकारियां जुटाने तथा आने बाले चुनाबों में भाजपा की रहने बाली स्थिति का आंकलन करने तक सीमित होकर रह गया है। प्रदेश में अबैद्ध फैक्टरियां चल रही हैं, ड्रग्ज का कारोबार फल फूल रहा है, खालिस्तान के झंडे लग रहे हैं और इन सब घटनाओं के चलते नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के अन्य नेताओं से मंत्री ख़ामोशी धारण करने की उम्मीद कर रहे हैं। प्रेम कौशल ने कहा कि जब प्रदेश में कानून की रक्षा करने बालों के माध्यम से ही पेपर लीक हो रहे हैं तो जनता की सुरक्षा करने की उम्मीद किससे करें। उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक मामले जी जांच हिमाचल पुलिस से करबाना अपने आप मे हास्यस्पद है क्योंकि जिहोंने लीक किया जब वही जांच करेंगे तो अंजाम पहले से ही समझा जा सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने  कृषि और पशुपालन मंत्री की कार्यप्रणाली के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि विपक्षी नेताओं की  आलोचना करने की बजाय आवारा पशुओं की समस्या की तरफ उन्होंने ध्यान दिया होता आज किसान खेती बाड़ी छोड़ने को मज़बूर न होते।देखे रत्न चंद की रिपोर्ट 

 

20220514074534945127814.mp4

फ़ास्ट न्यूज इंडिया स्टेट इंचार्ज की रिपोर्ट
ID - 151049876

 

 


Subscriber

173749

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात