पैदल गश्त पर निकले थाना प्रभारी टीम सहित लोगों से की मुलाकात कराया सुरक्षा का एहसास, अनियंत्रित खड़े वाहनों व ठेले को दी चेतावनी रिपोर्ट पवन कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा 151051049 खबर है गोंडा जनपद की इटियाथोक थाना क्षेत्र की जहां इटियाथोक थाना प्रभारी करुणाकर पांडे टीम सहित इटियाथोक बाजार में पैदल गस्त की लोगों से मुलाकात कर सुरक्षा का एहसास कराया वहीं सड़कों पर अनियंत्रित तरीके से खड़े वाहनों व ठेलो को वार्निंग दी कि अनावश्यक सड़क पर वाहन व ठेला न खड़ा करें जिससे यातायात में दिक्कतें होती हैं आपको बता दें इटियाथोक मुख्य चौराहे से लेकर विसुही पुल तक आए दिन जाम लगा रहता है इस जाम को हटाने के लिए 2 पुलिसकर्मियों की लगातार ड्यूटी लगाई जाती है उसके बावजूद भी जाम की समस्या बनी रहती है इस बारे में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी थाना प्रभारी ने बातचीत की थी मुख्य मार्ग पर ठेला व छोटे छोटे वाहन जो खड़े रहते हैं वह अनावश्यक रूप से सीमा के अंदर रहे जिससे मार्ग पर आने वाले लोगों को जाम जैसी समस्या से रूबरू ना होना पड़े लेकिन रात आई बात गई इस पर किसी के द्वारा कोई अमल नहीं किया गया इसी के मद्देनजर थाना प्रभारी श्री पांडे ने स्वयं सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था संभालने का जिम्मा लिया और पैदल गस्त कर लोगों को साफ लफ्जो में बताया किसी के कारण यातायात व्यवस्था में कोई समस्या आती है तो उसके खिलाफ चालान जैसी कारवाही की जाएगी जिसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए सभी लोगों से अपील है कि मुख्य मार्ग पर अनावश्यक ठेला व अन्य तरीके से वाहन ना खड़ा करें अब देखना दिलचस्प श्री पांडे के अपील का लोगों पर कितना असर पड़ता है क्या मुख्य चौराहे से लेकर विसुही पुल तक जाम से छुटकारा मिलता है या नहीं या आने वाला समय तय करेगा।

