शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर हुई घटना
जौनपुर । नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार को पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शाहगंज थाना क्षेत्र के सरायमोहदी ग्राम निवासी किशन प्रसाद गुप्ता 52 वर्ष अपनी पत्नी अंजनी देवी 48 वर्ष को बाइक से बैठा कर जौनपुर शहर में दवा लेने के लिये एक डॉक्टर के यहां आए थे। दवा लेकर बाइक द्वारा घर जा रहे थे कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आ गए । जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। किशन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
