कासगंज जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस ने एक कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए इस कलयुगी पुत्र ने जमीन के लालच में अपने ही पिता की बीते 10 मई को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
कासगंज जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम नगला चिंना का है। जंहा गाँव में बीते 10 मई का है। कलयुगी पुत्र ने जमीन के लालच में अपने ही 60 वर्सीय पिता कालीचरण की खेत मे सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या को अज्ञात हमलावरों के द्वारा हत्या करना बताया था। वही पुलिस जांच में पता लगा कि कालीचरण की हत्या उसके ही पुत्र सुरेश ने की है। जब पुलिस ने शक के आधार पर सुरेश को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो हिरासत में लिए गए सुरेश ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी पहली पत्नी नीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, तभी से सुरेश की 11 वर्ष की बेटी खुशी का पालन पोषण उसका भाई सुभाष कर रहा था। सुरेश ने वर्ष 2018 में दूसरी शादी कर ली थी। सुरेश अपने पिता से अपने हिस्से की जमीन के बंटवारे के लिए कहता था। जब पिता ने जमीन का बंटवारा नही किया तो सुरेश ने इसी बात से परेशान होकर बीते 10 मई की रात्रि को अपने पिता कालीचरण की मौका देखकर कुल्हाडी से सिर पर वार कर अपने पिता की हत्यी कर दी थी।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को बधाई दी है।
