खबर है झारखण्ड के धनबाद जिले के झरिया थानाक्षेत्र से जहाँ वैसे तो हीरे की धरती कोयलांचल में बाबा श्याम के मंदिर में अनेकों कार्यक्रम होते हैं परंतु झरिया के पावन धरती में बाबा श्याम 365 दिन निसान अर्पण का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है । जिस तरह खाटू मै बाबा श्याम को हर दिन निसान अर्पण होते है उसी तरह झरिया में अहिलवती के लाल को निसान अर्पण किए जा रहे है। श्याम मंदिर परिसर मे विविध पूजा अर्चना पंडित कैलाश पांडे ने करवाया उसके बाद बाबा श्याम की निसान यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर लाल बाज़ार, लक्ष्मनिया मोड,सब्जी पट्टी, बाटा मोड, मैन रोड,चार नंबर,धर्मशाला रोड होते हुए अहिलवती के लाल बाबा श्याम को निसान अर्पण हुए। आगे आगे बाबा का भव्य दरबार पीछे पीछे बाबा के भक्तो की कतार लगी हुई थी रास्ते भर भक्तगण नाचते गाते बाबा श्याम के मंदिर में निसान अर्पण किए। आज एकादशी के दिन बाबा श्याम का भव्य दरबार, बैंड पार्टी के साथ भक्तगण बाबा श्याम को निसान अर्पण किया जिसमें मुख्य रूप से धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक किसन बीरू सन्घाई, अध्यक्ष अमित चोखनी ,सचिव दिनेश गोएन्का , सूरज चोखानी ,गणेश अग्रवाल,संजय दारुका ,रितेश अग्रवाल समेत भारी संख्या मे बाबा श्याम के चरणों मे शीश झुकाते हुए मनोकामनाएं मांगी। देखे झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट
बाइट: रितेश अग्रवाल ( श्रद्धालु )
।

20220512150632567871478.mp4
20220512150717544604033.mp4