EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भण्डारे मे उमड़े श्रद्धालु, कथाव्यास का हुआ सम्मान
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    11 May 2022 17:45 PM



लालगंज प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर बाजार में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के समापन पर हुये भण्डारे में श्रद्धालुओं की मंगलवार की शाम भीड़ दिखी। श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर भण्डारे मे महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान माधव बिहारी के जयकारे भी गूंजते दिखे। आयोजन समिति द्वारा कथाव्यास मधुर जी महराज का सारस्वत सम्मान व अभिषेक किया गया। वहीं भण्डारे मे सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी शामिल हुये। भण्डारे का संयोजन संयोजक पं. प्रेमशंकर तिवारी लल्लू ने किया। कार्यक्रम के सह संयोजक अजय तिवारी ने महाप्रसाद वितरण का प्रबन्धन किया। भण्डारे में आयोजित आध्यात्मिक सम्मान समारोह का संचालन अधिवक्ता सुरेश मिश्र मदन ने किया। इस मौके पर रत्नाकर तिवारी, रामसूर्ति तिवारी, अधिवक्ता विकास मिश्र, डा. हरिश्चंद्र शुक्ल, सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, पूर्व प्रमुख संजय तिवारी, अनिल तिवारी, शिवशंकर शुक्ल, श्यामजी जायसवाल, डा. दयाशंकर मिश्र आदि रहे। फास्ट न्यूज़ इंडिया प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज विशाल रावत की रिपोर्ट..151019049



Subscriber

187945

No. of Visitors

FastMail