गाजियाबाद महंगाई की मार से सब्जियों का स्वाद बिगड़ने लगा है। सब्जियों की बढ़ती कीमतों से रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। खाद्य तेलों के बाद, दाल सब्जी, चावल और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम बढ़ने से रसोई पर लोगों की जेब ज्यादा ढीली हो रही है।
आमतौर पर गर्मी में हरी सब्जी और फल आसानी से सस्ते और ताजे मिल जाते हैं। इस बार गर्मी की जल्द आमद के साथ ही महंगी सब्जी ने लोगों का रसोई बजट बिगाड़कर रख दिया। सब्जी की बात चली है तो विजयनगर के एल ब्लाक निवासी राधा रानी कहती हैं कि एक दिन की सब्जी के लिए सौ रुपये कम पड़ रहे हैं। महंगी सब्जियों ने रसोई का बजट डेढ़ गुना से अधिक बढ़ा दिया है।
आरिफ़ मलिक की रिपोर्ट
