अंबेडकरनगर। देव इंद्रावती महाविद्यालय अरखापुर में 80 छात्र-छात्राओं, जबकि अकबरपुर नगर स्थित बीएनकेबी पीजी कॉलेज में सोमवार को 9 छात्राओं को समारोह पूर्वक टैबलेट बांटे गए। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने टैबलेट सौंपते हुए कहा कि शिक्षा को हाईटेक बनाने के लिए टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है।दुनिया को मुट्ठी में करने का सपना संजोने वाले युवाओं को इससे व्यापक लाभ मिल रहा है। बीते दिनों प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं में टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किए जाने की घोषणा की थी। विधानसभा चुनाव से पहले वितरण प्रारंभ हुआ था, लेकिन आचार संहिता लगने के चलते वितरण पर रोक लगा दी गई थी। अब जबकि विधानसभा व एमएलसी चुनाव संपन्न हो चुका है, तो फिर से वितरण शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में सोमवार को बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने 9 छात्राओं में टैबलेट का वितरण करते हुए कहा कि युवाओं के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। युवाओं को हाईटेक करने के लिए ही टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम पूरी मजबूती से उठा रही है। इसका व्यापक लाभ भी युवाओं को मिल रहा है। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. सुचिता पांडेय, डॉ. हरिओम, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. अनिल, डॉ. वसीम जहरा, डॉ. आलोक तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर, टांडा के देव इंद्रावती महाविद्यालय अरखापुर में प्रबंधक डॉ. राणा रणधीर सिंह की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर उर्फ साधू वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने 80 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. प्रशांत नमन ने किया। कार्यक्रम संयोजक निरप्रसाद शर्मा ने बताया कि आगे भी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष ने यहां युवाओं से बात करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
