EPaper SignIn

चन्र्दशेखर आजाद के वलिदान दिवस में कवियों को सुन स्रोता हुए मंत्रमुग्ध
  • 151160852 - PRADUM DUBEY 0



 

*ऐसे कार्यक्रमों से हमे मिलती है ऊर्जा कैलाश निरंजन*

*चन्र्दशेखर आजाद के जैसो नईयां कोऊ वलिदानी कवि राजे

ललितपुर: समीपस्थ ग्राम कुम्हैढी में अमर शहीद चन्र्दशेखर आजाद का वलिदान दिवस बडे ही धूम धाम से मनाया जाता है । आज शायंकालीन वेला में जिलापंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन के मुख्य आतिथ्य में कविसम्मेलन शुभारम्भ किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कैलाश निरंजन, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला ग्राम प्रधान गुढा, चन्र्दशेखर शेखर पंथ चंदू भैया पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरविन्द सिंह रजऊ राजा, आशूतोष सिंह सेंगर मण्डल अध्यक्ष, दीपक तिवारी युवामोर्चा, रामकुमार राजपूत मण्डल अध्यक्ष पिछडा मोर्चा, कैलाश निरंजन जिलाध्यक्ष जेडीयू, आशीष पंडा पाषर्द, बालकिशन निरंजन,भरत भौडेल, अवधेश निरंजन,रामकुमार निरंजन,चन्र्दभान निरंजन, राजीव निरंजन,कमलेश कुशवाहा, कन्हैयालाल कुशवाहा, संजय भौडेले पूर्व प्रधान, सूर्यकांत त्रिपाठी, ने फीता काटकर माँ सरस्वती जी व आजाद के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कर कविसम्मेलन शुभारम्भ किया ।

मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष ने कहा शहीदों के इस प्रकार के आयोजनों से हमें ऊर्जा मिलती है । व हममें राष्ट्र भक्ति की भावना उत्पन्न होती है । बब्बू राजा ने चन्र्दशेखर आजाद के जीवन परिचय से अवगत करया । तै वहीं श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के पुत्र चन्र्दशेखर पंथ ने कहा आजाद जी के वलिदान दिवस के आयोजन में हर वर्ष आने के लिए संकल्पित हूं ।
पं. दीनयाल तिवारी को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा महाराजा छत्रसाल पुरस्कार 2020.21 मिला । तिवारी जी को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
आगरा से पधारीं कवित्री ममता वाणी ने मांँ सरस्वती की बंदना कर कवि सम्मेलन का आगाज किया । तो टीकमगढ से पधखरे बुन्देली हास्य कवि राजेन्द्र विदुआ ने
कवि राजेन्द्र बिदुआ''बुन्देलखण्ड'' नें चन्द्रशेखर आजाद पर अपनी कविता सुनाई जिसको काफी सराहा गया ।
"दै मूंछन पै ताव कमर मैं है पिस्तौल निशानी"।
"चन्द्रशेखर आजाद कै जैसौ नहियां कोऊ बलिदानी"
"15बैंत की सजा मिली जब जय भारत मां बोली"
"उनकौ कछु बिगार सकी न है गोरन की गोली"
"अंतिम गोली सें लिख ल्ई अपनी आजाद कहानी"
"चन्द्रशेखर आजाद कै जैसौ नहियां कोऊ बलिदानी"
झाँसी से आये कवि देवेन्द्र नटखट ने अपने हीं अंदाज में हास्य कविता पेश कर श्रोताओं को लोट पैट किया । वुन्देली हास्य के कवि बडामलहरा से देवदत्त द्विवेदी, सतना से रवि चतुर्वेदी हास्य, गंजबासौदा से नीलेश चतुर्वेदी हास्य ने अपनी अपनी हास्य व्यंग की कविताओं से लोटपोट कर दिया । अंत में म.प्र. सरकार से परुषकार प्राप्त पं. दीनयाल तिवारी ने बुन्देली छडिकायें प्रस्तुत की । कवि सम्मेलन का संचालन कवि राजेन्द्र विदुआ बुन्देली ने किया ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से संस्थापक दिनेश विदुआ, संजय रावत, संरक्षक नीरज चतुर्वेदी, रामशरण दीक्षित, अध्यक्ष शिवचरन निरंजन, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौधरी,संजय मिश्रा, महामंत्री प्रकाश नारायण निरंजन ग्राम प्रधान कुम्हैढी, मंत्री श्रीराम निरंजन, आशूतोष चौधरी, सीताराम कुशवाहा, संयोजक मुकेश श्रीवास्तव, नारायण सिंह, प्रमोद सीरौठिया, कोषाध्यक्ष अनुज दीक्षित, रामभरत निरंजन,सहित डा. बी. विश्वास, नाथूराम पटेल, रजनीश विरथरे,विशाल दीक्षित, रामचरन चौरसिया, अनिल टिकरिया, राजेन्द्र रगोलया, बसोरे कुशवाहा, पृथ्वीराज पटेल, देशराज निरंजन,राकेश निरंजन, संन्तोष निरंजन लम्बरदार, राजू राजा,महेन्द्र मिश्रा, शिवम् नामदेव,रोहित निरंजन, राजू विरथरे, रजनीश व्यास,लखन कुशवाहा, लक्ष्मन कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, वीरन झा, संतराम सेन, राजू कुशवाहा, जगतराम विश्वकर्मा, दिनेश कटियार,कमलेश नांगल,रामकृपाल नागंल, अखिलेश विश्वकर्मा, नारायण टिकरिया, रामकिशोर कुशवाहा, सुरेश अहिरवार, रामचरन अहिरवार, लखन खटीक, रुपचंद अहिरवार, रामसेवक अहिरवार, कार्यक्रम सफल बनाने में मौजूद रहे ।।

डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदुम दुबे


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात