झारखण्ड के धनबाद जिले के तीसरा आमटाल स्थित सनी मंदिर की स्थापना सन 2000 में हुई थी जिसकी स्थापना टार्जन राठौर द्वारा करवाई गई थी। जिस के पुजारी बाबा बीरबल है। मान्यता है कि जो भी भक्त शनिदेव की मन से पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। जिन भक्तों के ऊपर भी शनि का प्रकोप होता है उनके अगर नियमानुसार शनि भगवान की पूजा करते हैं तो शनि भगवान उनके कष्टों को हर लेते हैं। हर शनिवार के दिन इस मंदिर में हजारों की भीड़ होती है सभी आसपास के पंचायत के लोग इस मंदिर में आकर भगवान शनि की पूजा करते हैं और अपनी मनोकामना को पूर्ण होने पर भगवान शनि को बाबा बीरबल के कहे नियमों से पूजा कराई जाती है। मंदिर के बगल में स्थित है एक पानी का ऐसा स्रोत है जो अपने आप सालों भर पानी निकलते रहती है रहती है जिसमें लोग आकर स्नान करते हैंकहा जाता है कि ऐसा सनी भगवान के आशीर्वाद से ही संभव होता है। मंदिर के बगल में ही स्थित मसान में बाबा मनोज और बाबा बीरबल द्वारा तंत्र मंत्र द्वारा जादू टोना किए हुए लोगों को ठीक किया जाता है।देखे सिन्धु कुमार की रिपोर्ट
बाइट:मनोज बाबा, बीरबल बाबा
तीसरा से सिन्धु कुमार की रिपोर्ट
