फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया....
कासगंज में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परीक्षण के बाद 26 महिलाओं ने नसबंदी अपनाई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि शिविर में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है । महिला नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा व माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में आशाओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है । इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया जा रहा है ।
परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट राजतौमर ने बताया जिले में जनवरी माह में 177 नसबन्दी हुई है, जिसमें 55पटियाली, 56अमापुर, 40 सोरों स्थित है । जिले में चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर में गुरुवार को लगे शिविर में 26 महिलाओं के नसबंदी की गई ।
अशोकनगर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के लिए क्षेत्र से करीब 33 महिलाओं ने रजिट्ररेशन कराया था। लेकिन जांच के बाद 26 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया।
ब्लॉक कासगंज मुस्तफाबाद भऱसोंली निवासी लाभार्थी पूजा पति दिनेश ने बताया कि उनके तीन बच्चे है, उन्होंने आशा बहनजी से नसबन्दी की सलाह ली आज उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबन्दी कराई | उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार |फ़ोन नंबर 9034777563
भड़पूरा निवासी लाभार्थी निशा पति विक्रम पुंडीर ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं | उन्होंने बताया आशा बहनजी ने उन्हे परिवार नियोजन के साधनों के बारे मे जानकारी दी | और आज अशोकनगर पर वे नसबन्दी कराने आई | फ़ोन नंबर 7703922292
---------
शिविर में सर्जन आर के बंसल के साथ अस्पताल की महिला डॉक्टर प्रियम यादव, स्टाफ नर्स सपना दास , बीपीएम सुनील, बीसीपीएम भवानी शंकर, परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना आदि डॉक्टर टीम मौजूद रही l कासगंज संवाददाता संजय सिंह 151110069,