उन्नाव। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रनिंग प्रतियोगिता हमराह एक्स एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को जीआईसी ग्राउंड में
कार्यक्रम का आयोजन किया गया निशुल्क राफेल्स डिफेंस एकेडमी उपसंचालक आशीष यादव जिला स्त्री रनिंग प्रतियोगिता राष्ट्रीय पर्व पर अंकित शुक्ला ने युवाओं को दिया तोहफा आर्मी तैयारी करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए एक रनिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा उसमें उनको सेना भर्ती के लिए जल्द से जल्द आश्वासन दिया कि मैं आपकी भर्ती कराने कार्य अंकित शुक्ला राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में तोहफा दिया बच्चों को नि: शुल्क राफेल डिफेंस एकेडमी के बच्चों को 1 महीने में दो बार शारीरिक मेडिकल टेस्ट आर्मी में होने वाला रिटेन टेस्ट फिजिकल टेस्ट दो बार बच्चों से लेंगे जिसमें आर्मी तैयारी करने वाले युवाओं का टेस्ट लेकर देखेंगे वह किस लेवल पर हैं जहां वह समस्या से अधीन हो रहे होंगे वहां पर उनको बताकर उनकी समस्या का समाधान कराएंगे तब वह लोग जब भर्ती में जाएंगे वहां से 100 में से 80 बच्चे सक्सेज होंगे तो हमारे निशुल्क राफेल्स डिफेंस एकेडमी के बच्चों और बच्चे नामांकन कराएंगे रनिंग प्रतियोगिता कराकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया मुख्य अतिथि सतीश शुक्ला विशेष अतिथि मनोज शुक्ला ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनको आर्मी में जाने के लिए प्रेरित करते हुए 2 शब्द बच्चों को बताया।मुख्य रूप से मनोज शुक्ला आशीष यादव अजय यादव ज्योति श्रीवास्तव लकी यादव प्रिंस तनिश गौतम करण कश्यप आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे । वही पर नजर अकादमी के प्रबन्धक नजर ने कहा कि देश के नौजवानो को हम संकल्प लेते हैं कि देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहेंगे।
![](https://fastnewsindia.co/NEWSIMAGE/20220126163528212116222.jpg)
![](https://fastnewsindia.co/NEWSIMAGE/20220126165340833164377.jpg)