यूपी के चंदौली जिले के चहनियां स्थानीय बाजार में सामुदायिक शौचालय नहीं होने से ग्रामीणों केा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सामुदायिक शौचालय की मांग की लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया गया।
कस्बा में मारुफपुर, मजिदहा, टांडा, बलुआ, चहनिया, रमौली, पपौरा, मोहरगंज, पपौरा सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन होता है। शौचालय नहीं होने से कस्बा में आने वाले लोगों केा परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर महिलाओं को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। व्यापार मण्डल संरक्षक सरिद्वार यादव, अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, महामंत्री रामविलास गुप्ता ने कहा कि स्थानीय चौराहा तीन जनपदों को जोड़ता है लेकिन सामुदायिक शौचालय का यहां अभाव है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है ।
