थाना पाली क्षेत्र के अकोड़ा गांव में 3 दिन पहले बाघ के पैरों के निशान मिलने के बाद 2 दिन बाद की तलाश करने के लिए खाक छान रही वन विभाग की टीम को भरखनी गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि भरखनी ब्लॉक मुख्यालय गेट के सामने बाग के नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ है सूचना पाकर डायल 112 और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में बाघिन के होने और कम दिनों में ही गर्भपात होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह बच्चा बाघिन का ही है आपको बता दें अकोड़ा गांव के खेतों में बाघ के पैरों के निशान और मृत सियार मिला था जिसके बाद ग्रामीणों ने दावा किया था कि इस इलाके में बाघ की मौजूदगी है वहीं पुलिस व वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन बाग कि कहीं जानकारी नहीं मिली शाहजहांपुर से होकर होकर लखीमपुर की ओर जंगलों में बाघ के जाने का अनुमान लगा रहे थे उधर मंगलवार की सुबह भरखनी ब्लाक मुख्यालय गेट के सामने बाघ के बच्चे का शव पड़ा मिला फिलहाल वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है इसके बाद और अधिक जानकारी स्पष्ट हो पाएगी बाघ के बच्चे के शव को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया रंजन सिंह की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 91 61676587