सम्भल : संभल। जिले के 12वीं तक के स्कूल मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने इसके लिए आदेश किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने यह आदेश सभी 12वीं कक्षा तक के स्कूल के प्रधानाचार्यों के लिए भेज दिया है। हालांकि अवकाश के दौरान टीकाकरण स्कूलों में चलता रहेगा। माना जा रहा है कि यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर शासनादेश के बाद लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश किया है कि 14 जनवरी तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
इस अवधि में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को टीकाकरण किए जाने का कार्य चलता रहेगा। दरअसल बुधवार की शाम को जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया था कि एक हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले होने के चलते दसवीं तक के सभी स्कूल जिले में खुलेंगे। लेकिन रात को जिलाधिकारी ने आदेश किया कि 12वीं तक के स्कूल बंद रखे जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि स्कूल बंद किए जाने का आदेश मिला है लेकिन यह स्कूल बंद क्यों किए गए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते ही यह स्कूल बंद किए जाने का निर्णय हो सकता है।
सम्भल संवाददाता सुरेन्द्र सिंह 151030950,